गुना। फ़तेहगढ़ में दो दिवसीय कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके समापन में विशेष रूप से केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महानआर्यमन सिंधिया खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन करने कार्यक्रम में शामिल होंगे।खेल महोत्सव के बारे में बताते हुए प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि बमौरी विधानसभा की खेल प्रतिभाओं को बड़ा मंच प्रदान करने के उद्देश्य से कई खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है जहां मंडल स्तर पर टीमों में स्पर्धा होगी जिसमें मुख्यतः मैराथन,हैंडबॉल,वॉलीबॉल,कबड्डी,फुटबॉल जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा।साथ ही पुरुष एवं महिला वर्ग में रस्सा खेंच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।आयोजन अपने आप में अभूतपूर्व होगा।खेल महोत्सव के उद्घाटन में मुख्यअतिथि भाजपा ज़िलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार होंगे।चार फ़रवरी को महोत्सव का समापन समारोह में मुंबई से टीम आएगी जो ड्रोन द्वारा लाइट शो का प्रदर्शन होगा एवं आतिशबाजी भी की जाएगी।कार्यक्रम को लेकर बमौरी विधानसभा सभी ज़िले के युवाओं में अच्छा ख़ासा उत्साह देखा जा रहा है।
माधवराव सिंधिया खेल महोत्सव, में आएंगे आर्यमान सिंधिया
Feb 02, 2023Kodand Garjanaराजनीति0Like
Previous Postआज का राशिफल
Next Postमहाशिवरात्रि पर महाकाल बनेंगे दूल्हा, नौ दिन नवशृंगार के भक्त करेंगे दर्शन