ग्वालियर : ग्वालियर के सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित शारदा बाल ग्राम आश्रम परिसर में सात साल के बच्चे को कुत्तों ने नोंच-नोंचकर खाया, जिसमें उसके शरीर पर 17 से अधिक जगह न केवल जख्म हो गए, बल्कि सिर के पीछे की दो इंच चमड़ी सहित बाल उखड़ गए। जिसने भी इस घटना को देखा, उसके होश उड़ गए।
कुत्तों ने बच्चे के सिर से लेकर पैर तक को बुरी तरह नोंच डाला। घटना शुक्रवार की रात आश्रम परिसर में घटित हुई। आश्रम में रहकर पढ़ाई कर रहा बच्चा (सात वर्ष) अपने दोस्तों के साथ परिसर में खेल रहा था। इसी दौरान अचानक चार से पांच आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया।
जमीन पर गिरने के बाद नोचा
कुत्तों ने बच्चे को जमीन पर पटककर बुरी तरह नोंचा। इससे उसके चेहरे, हाथ, पैर और सिर में गहरे जख्म हो गए। रविकांत के चिल्लाने की आवाज सुनकर आश्रम में मौजूद कर्मचारी दौड़कर वहां पहुंचे। उन्होंने जैसे-तैसे रविकांत को कुत्तों से मुक्त कराया।
आनन-फानन में रविकांत को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसे रेबीज से बचाव के लिए इंजेक्शन लगाए गए। इसके साथ ही शनिवार की दोपहर बच्चे का आपरेशन किया गया।