केसरी 2, रेट्रो से लेकर ये फिल्में होंगी अप्रैल में रिलीज
सिनेमा प्रेमियों के लिए अप्रैल और मई 2025 में मनोरंजन का खजाना खुलने वाला है। ऐतिहासिक ड्रामा से लेकर क्राइम-थ्रिलर, रोमांटिक कॉमेडी और हॉरर तक दर्शकों के लिए कुछ न कुछ खास है।
अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन की केसरी चैप्टर 2 थिएटर्स में धूम मचाने को तैयार है। साउथ सिनेमा के फैंस के लिए रेट्रो और दावेद जैसी फिल्में भी रिलीज हो रही हैं। इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियोहॉटस्टार और जी5 पर भी कई शानदार रिलीज लाइनअप में हैं।
केसरी चैप्टर 2 में आज़ादी की लड़ाई का इतिहास।
रेट्रो में सूर्या और पूजा की रोमांटिक एक्शन केमिस्ट्री।
दावेद में बाउंसर की ज़िंदगी बदलने वाली कहानी।
केसरी 2, रेट्रो से लेकर ये फिल्में होंगी अप्रैल में रिलीज
Apr 17, 2025Kodand Garjanaलाफ़स्टाल0Like
Previous Postशूटिंग वर्ल्ड कप में सुरुचि ने मनु भाकर को पछाड़ा
Next Postस्वयं सिद्ध मुहूर्त में से एक अक्षय तृतीया पर बनेगा त्रिवेणी संयोग