‘केसरी 2’ ने पहले हफ्ते में किया ‘स्काईफोर्स’ से आधा कलेक्शन, सनी देओल की ‘जाट’ से भी कम है कमाई
अक्षय कुमार की लेटेस्ट फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लिया है. टीजर और ट्रेलर के बाद से ही चर्चा में रही ये फिल्म एक हफ्ते पहले जब थिएटर्स में रिलीज हुई तो इसकी शुरुआत तारीफों के अनुपात में कमजोर दिखी.
हालांकि, तारीफों का फायदा फिल्म के वीकेंड कलेक्शन को जरूर मिला. सॉलिड वीकेंड के बाद ‘केसरी 2’ हफ्ते के कामकाजी दिनों में भी बिना भारी गिरावट कमाई करती रही और 7 दिन में इसकी कमाई ठीकठाक स्तर पर पहुंच गई है. मगर इस फिल्म की कमाई इतनी नहीं हुई है जिससे मेकर्स बहुत खुश होंगे.
‘केसरी 2’ का फर्स्ट वीक कलेक्शन
बुधवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और इसका टोटल नेट कलेक्शन ऑलमोस्ट 43 करोड़ रुपये हो गया था. सैकनिल्क के अनुसार, गुरुवार को ‘केसरी 2’ ने करीब 3.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो लगभग बुधवार के ही बराबर है.