जनजातीय अंचल में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में मेडिकल कॉलेजों की सौगात एक ऐतिहासिक कदम है : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में श्योपुर एवं सिंगरौली के नवीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों का लोकार्पण किया। इन महाविद्यालयों से प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण एवं चिकित्सा शिक्षा के विस्तार को नई गति मिलेगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की गरिमामयी उपस्थिति में धार, बैतूल, पन्ना और कटनी जिलों में पीपीपी मॉडल पर चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना हेतु अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए गए। इस पहल से प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा का दायरा बढ़ेगा और नागरिकों को उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।