ह्रदय से संबंधित समस्याओं की पहचान के लिए इको और टीएमटी (ट्रेड मिल टेस्ट) जांच जरूरी होती है। बीते माह यह सुविधा जेपी अस्पताल में शुरू की गई। अब तक सभी मरीजों को यह मुफ्त दी जा रही थी। मंगलवार को प्रबंधन द्वारा दोनों जांच के रेट तय कर दिए गए हैं। जिसके तहत अब एक जांच के लिए पांच सौ रुपए का शुल्क देना होगा। वहीं दोनों जांच के लिए एक हजार रुपए लगेंगे। राहत की बात यह है कि बीपीएल (बिलो पावर्टी लाइन) कार्ड धारकों के लिए यह जांचें मुफ्त रहेंगी।
जेपी अस्पताल में इको और टीएमटी जांच के लिए देने होंगे एक हजार रुपए
Dec 23, 2024Kodand Garjanaहेल्थ0Like
Previous Postप्रधानमंत्री मोदी 25 को रखेंगे केन-बेतवा लिंक परियोजना के फेज-1 की आधारशिला
Next Postप्रयागराज महाकुंभ के लिए संघ चला रहा 'एक थाली-एक थैला' अभियान