Search
Sunday 3 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

जेडीयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पांच देशों की यात्रा पर रवाना हुआ

जेडीयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पांच देशों की यात्रा पर रवाना हुआ
ऑपरेशन सिंदूर पर भारत के कूटनीतिक प्रयासों और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को उजागर करने के लिए जेडीयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में एक सर्वदलीय शिष्‍टमंडल आज पांच देशों की यात्रा पर रवाना हुआ। यह शिष्‍टमंडल इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान और सिंगापुर का दौरा करेगा, ताकि आतंकवाद के सभी रूपों से निपटने के लिए देश के दृढ़ दृष्टिकोण को प्रदर्शित किया जा सके। रवाना होने से पहले नई दिल्ली में श्री संजय कुमार झा ने कहा कि आतंकवाद पाकिस्तान की नीति का एक हिस्सा है और वे दुनिया को बताएंगे कि पाकिस्‍तान किस तरह से आतंकवाद को प्रायोजित करता रहा है।
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में एक और प्रतिनिधिमंडल भी आज संयुक्‍त अरब अमीरात, लाइबेरिया, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो और सिएरा लियोन की यात्रा पर जाएगा। पाकिस्तान की नापाक हरकतों और भारत के सफल आतंकवाद विरोधी अभियान के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अवगत कराने के लिए सात बहुदलीय शिष्‍टमंडलों का गठन किया गया है। ये शिष्‍टमंडल अगले महीने की 5 तारीख तक कुल 32 देशों का दौरा करेंगे। इस दौरान पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद और इसे कतई बर्दाश्‍त न करने के भारत के दृष्टिकोण को दृढ़ता से रखा जाएगा।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कल नई दिल्ली में संसद भवन में तीनों प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों को इस बारे में जानकारी दी थी।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *