जब युवा राष्ट्र निर्माण में भाग लेते हैं तो राष्ट्र तेजी से विकास करता है – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि जब युवा राष्ट्र निर्माण में भाग लेते हैं तो राष्ट्र तेजी से विकास करता है और विश्व में अपनी पहचान भी बनाता है। उन्होंने कहा कि आज देश के युवा अपनी मेहनत और नवाचार से दुनिया को दिखा रहे हैं कि देश में कितनी संभावनाएं हैं।
प्रधानमंत्री आज विभिन्न सरकारी विभागों में और संगठनों में नवनियुक्त 51 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मेले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद बोल रहे थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिन युवाओं को आज नियुक्ति पत्र मिले हैं, उन पर देश की अर्थव्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने, आधुनिक बुनियादी ढांचे का विकास करने और श्रमिकों के जीवन में बदलाव लाने की बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि वे अपने काम के प्रति जितने ईमानदार होंगे, उतना ही यह भारत की विकसित भारत की यात्रा में सहायक होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बजट में सरकार ने विनिर्माण मिशन की घोषणा की है और इसका उद्देश्य मेक इन इंडिया को बढ़ावा देना तथा भारत के युवाओं को वैश्विक मानकों के उत्पाद बनाने का अवसर देना है। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ लाखों सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों, छोटे उद्यमियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि देशभर में रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ ही दिनों में मुंबई में विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन वेव्स 2025 का आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के केंद्र में भी देश के युवा हैं। उन्होंने कहा कि देश के युवा रचनाकारों को पहली बार ऐसा मंच मिल रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मीडिया, गेमिंग और मनोरंजन क्षेत्र के नवोन्मेषकों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का यह अभूतपूर्व अवसर है। उन्होंने कहा कि देश की महिलाएं नौकरशाही, अंतरिक्ष और विज्ञान के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण पर भी विशेष ध्यान है।
रोजगार सृजन को उच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता के अनुरूप 15वां रोजगार मेला आज देशभर में 47 स्थानों पर आयोजित किया गया। नए भर्ती हुए कर्मचारी राजस्व विभाग, कार्मिक और लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रेल मंत्रालय, श्रम और रोजगार मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में केंद्र सरकार की नौकरियों में शामिल होंगे।
जब युवा राष्ट्र निर्माण में भाग लेते हैं तो राष्ट्र तेजी से विकास करता है – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
Apr 26, 2025Kodand Garjanaदेश विदेश0Like
Previous Post3 दिन में पाकिस्तान की अकल आई ठिकाने, इस काम में भारत का साथ देने के लिए तैयार
Next Postछत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उद्योग जगत के दिग्गजों ने की मुलाकात