इस दिन लगेगा साल 2025 का आखिरी चंद्र ग्रहण
साल 2025 का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2025) जल्द लगने वाला है. साल 2025 में सितंबर (September 2025) के महीने में आखिरी चंद्र ग्रहण लगेगा. यह एक पूर्ण चंद्र ग्रहण (Full Lunar Eclipse) होगा जो भारत में नजर आएगा (Visible in India).
चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है. हिंदू धर्म में चंद ग्रहण एक धार्मिक घटना है जिसका धार्मिक दृष्टि से विशेष महत्व है. हिंदू धर्म में ग्रहण के समय लगने वाला सूतक काल (Sutak Kaal) भी मान्य होता है. इस दौरान सभी प्रकार के पूजा-पाठ और मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है.
कब लगेगा साल 2025 का दूसरा चंद्र ग्रहण (When is Second Lunar Eclispe of 2025?)
साल 2025 का दूसरा चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को लगेगा. चंद्र ग्रहण भारत के समय अनुसार रात 9.58 मिनट पर शुरू होगा जो 8 सितंबर रात 1.26 मिनट तक चलेगा. इस चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 3.28 मिनट रहेगी.
खग्रास प्रारम्भ 7 सितंबर, 2025 को रात – 11:01 मिनट पर शुरू होगा.
परमग्रास चन्द्र ग्रहण –11:42पी एम रहेगा.
खग्रास समाप्त 8 सितंबर, 2025 रात 12:22 मिनट पर
चंद्र ग्रहण के समय कब लगेगा सूतक काल (When Sutak Kaal will Start?)
चंद्र ग्रहण शुरू होने से 9 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है. 7 सितंबर को सूतक काल दिन में 12.19 मिनट पर शुरू हो जाएगा जो चंद्र ग्रहण के समाप्त होने के साथ ही समाप्त होगा यानि 8 सितंबर रात 1.26 मिनट पर.
साल 2025 में लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत में नजर आएगा, इसीलिए इस ग्रहण का सूतक काल भारत में भी मान्य होगा. इस दौरान मंत्र जाप, दान आदि करें.
जब पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ती है, तब इसे चंद्र ग्रहण कहा जाता है. चंद्र ग्रहण हमेशा पूर्णिमा के दिन लगता है. हिंदू कैलेंडर में पूर्ण चंद्र दिवस को पूर्णिमा कहते हैं. चंद्र ग्रहण के समय चन्द्रमा पर पड़ रहा सूर्य का प्रकाश पृथ्वी द्वारा अवरुद्ध हो जाता है.