IPL 2025 में हो सकती है क्रिकेट के खतरनाक नियम की वापसी
आईपीएल – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL – Indian Premier League) का 18वां सीज़न 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। क्रिकेट फैंस में आईपीएल के लिए ज़बरदस्त उत्साह है और एक बार फिर वो अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने और टी-20 के रोमांच के लिए उत्साहित हैं। इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) इस टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट के एक खतरनाक नियम की वापसी के बारे में सोच रहा है। इस नियम से गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी और बल्लेबाजों के लिए यह एक बुरी खबर हो सकता है।
IPL 2025 के लिए बीसीसीआई गेंदबाजों के लिए गेंद पर लार (Saliva) लगाने के नियम की वापसी के बारे में सोच रहा है। इस बारे में बात करने के लिए बीसीसीआई ने सभी 10 टीमों के कप्तानों को मुंबई बुलाया है और उनके सामने इस नियम की वापसी का प्रस्ताव रखा जाएगा। टीमों के कप्तान ही सर्वसम्मति से तय करेंगे कि गेंद पर लार लगाने के नियम की वापसी होनी चाहिए या नहीं।
कोरोना के दौरान बैन हुआ था नियम
आईसीसी (ICC) ने कोरोना के समय गेंद पर लार लगाने के नियम को बैन कर दिया था, जिससे संक्रमण न फैले। आईपीएल में भी इस नियम पर लगे बैन को माना गया। हालांकि आईपीएल का नियम क्षेत्र आईसीसी से परे है और ऐसे में इस नियम पर लगे बैन को आईपीएल के लिए हटाया जा सकता है, क्योंकि अब कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं है। हालांकि इसका फैसला आईपीएल टीमों के कप्तानों को लेना है कि गेंद पर लार के इस्तेमाल को ग्रीन सिग्नल दिया जाए, या नहीं।
IPL 2025 में हो सकती है क्रिकेट के खतरनाक नियम की वापसी
Mar 20, 2025Kodand Garjanaखेल0Like
Previous Postमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्व गौरैया दिवस पर पक्षियों के संरक्षण के लिए किया आह्वान
Next Postएक अप्रैल से छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ई-ऑफिस प्रणाली