इंदौर शहर के भंवरकुआ क्षेत्र में भगवा ए हिंद के लगे पोस्टरों से नया विवाद पैदा हो गया है,हिन्दू वादियों ने बागेश्वर सरकार की सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा का समर्थन करते हुए पूरे क्षेत्र में पोस्टर चस्पा किए है जिसमें लिखा है,अब नहीं चलेगा। गजवा ए हिंद, अब तो सिर्फ भगवा ए हिंद- बटोगे तो कटोगे, एक है तो सेफ हैं।
हम आपको बता दे कि इसके पहले चार नंबर विधानसभा की एक मस्जिद में गज़वा ए हिंद के पोस्टर लगे होने का मामला सामने आया था। जिसपर हिन्दू संगठनों ने आपत्ति ली थी, इसके बाद यह पोस्टर कांड का दूसरा मामला सामने आया है जिसमें यह भगवा ए हिंद के पोस्टर भंवरकुआ के इंद्रपुरी में लोगों ने अपने घरों के आसपास चस्पा किए हैं। जिसमें उन्होंने लिखा है कि नहीं चलेगा लव जेहाद, नहीं चलेगा ,थूक जिहाद नहीं चलेगा। लैंड जिहाद,अगर हिंदुओं को जेहादियों से बचना है तो एक रहना है। वही पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की सनातन हिन्दू यात्रा के समर्थन को लेकर भी कारों और घरों पर पोस्टर लगे हैं। मामला संज्ञान में आने पर प्रशासन अलर्ट हुआ है। जिसकी जांच की जा रही है।