Search
Saturday 2 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

इंदौर के करीब मानपुर में बड़ा हादसा

इंदौर के करीब मानपुर में बड़ा हादसा
महू तहसील के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार-शुक्रवार मध्यरात्रि को भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें यात्रियों से भरी हुई टैंपों ट्रैवलर एक टैंकर में जा घुसी। हादसे में ट्रैवलर की पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की चपेट में एक बाइक भी आ गई जिस पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं कुल 4 लोगों की मौत हुई है।
घटना में 11 लोग घायल हैं, जिसमें महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा। ट्रैवलर में सभी यात्री कर्नाटक के रहने वाले थे। सभी तीर्थ यात्री महाकाल दर्शन कर महाराष्ट्र की ओर जा रहे थे। इस दौरान यह घटना हुई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना भेरुघाट में मंदिर के बाद उतरते समय देर रात करीब 2.30 बजे दुर्घटना हुई। टैंकर क्रमांक एमपी.09.एचजी.8024 में टैंपो ट्रैवलर डीडी01एक्स 9889 और बाइक पीछे से घुस गई।
हादसे में ट्रैवलर में बैठे यात्री पुरूष सागर (55) निवासी बेलगांव कर्नाटका, प्रशांत पुत्र कोलअप्पा (52) निवासी सदर, महिला बर्गल पत्नी वडीयप्पा (55) निवासी बेलगांव कर्नाटका, शोनकाया पति-पत्नी बाबू (60) निवासी सदर, लता पत्नी गणपत मुर्रे (62) निवासी सदर, सविता पत्नी ठक्करम सिवडोको (40) निवासी सदर, रेनू हन्डी पत्नी सुभाष (35) निवासी सदर, श्रुति पत्नी अभीयर (32 ) निवासी सदर, स्नेहल पत्नी सोनचन्द्र गेवडे (27) निवासी सदर, नीता पाटील (50) निवासी सदर, बच्चा तीर्थ पुत्र पन्डवाडरा (4) निवासी बेलगांव कर्नाटक घायल हुए हैं।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *