इजरायल ने हवाई हमले में मिलिट्री खुफिया चीफ ओसामा तबाश को किया ढेर
हमास के खिलाफ इजरायल को बड़ी सफलता मिली है। इजरायल ने हवाई हमले में हमास के सैन्य खुफिया प्रमुख को मार गिराया है। दरअसल, गुरुवार को इजरायल ने दक्षिणी गाजा पट्टा में हवाई हमले किए थे, इन हमलों में हमास के सैन्य खुफिया प्रमुख ओसामा तबाश को मार दिया। इजरायली सेना ने यह जानकारी दी है। हालांकि अभी तक हमास ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
इजरायल रक्षा बल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने हमास के सैन्य खुफिया प्रमुख और हमास की निगरानी और लक्ष्यीकरण इकाई के प्रमुख ओसामा तबाश को मार गिराया है। आईडीएफ ने कहा कि ओसामा तबाश जमीन पर हमास की युद्ध रणनीति तैयार करने के लिए भी जिम्मेदार था, जिसमें दक्षिणी गाजा में हमास की सैन्य शाखा की खुफिया जानकारी का समन्वय करना और क्षेत्र में उनकी गतिविधियों का नेतृत्व करना शामिल था।
इजरायल ने हवाई हमले में मिलिट्री खुफिया चीफ ओसामा तबाश को किया ढेर
Mar 22, 2025Kodand Garjanaदेश विदेश0Like
Previous Postक्यूबा, हैती, निकारागुआ और वेनेजुएला के 530,000 लोगों के अस्थायी कानूनी दर्जा रद्द करने का अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने निर्णय लिया
Next Postभारत दुनिया के सबसे बड़े पर्यावरण आंदोलन, अर्थ ऑवर में होगा शामिल