Search
Tuesday 2 September 2025
  • :
  • :
Latest Update

हरतालिका तीज पर करें ये 4 उपाय

हरतालिका तीज पर करें ये 4 उपाय
हरतालिका तीज (Hartalika Teej 2025) का त्योहार 26 अगस्त में मनाया जाने वाला है। इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए और कुंवारी लड़कियां मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए व्रत करती हैं। इस दिन भोलेनाथ और माता पार्वती की विधि विधान से पूजन करने की मान्यता है।

हरतालिका तीज को लेकर ये मान्यता है कि जो महिला इस दिन व्रत रखती है, उसे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। अगर आप अच्छे परिणाम की प्राप्ति करना चाहते हैं तो यह व्रत महत्वपूर्ण माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इस दिन अगर कुछ खास उपाय कर लिए जाए तो वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है।

क्या है शुभ मुहूर्त
हरतालिका तीज पूजन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो यह 5:56 से 8:31 तक सुबह रहने वाला है। महिलाओं को पूजन करने के लिए 2 घंटा 35 मिनट का समय मिलने वाला है।

जलाएं दीपक
हरतालिका तीज के दिन घर के मुख्य द्वार और मंदिर में घी का दीपक जरूर जलाएं। ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि का वास बना रहेगा। इससे घर में बैठे भगवान और माता लक्ष्मी दोनों प्रसन्न होते हैं।

दांपत्य जीवन के लिए
अगर आप यह चाहते हैं कि आपका वैवाहिक जीवन में हमेशा खुशियां बनी रहे। पार्टनर के साथ आपकी अच्छी बने। इसके लिए ओम नमः शिवाय और ओम पार्वते नमः मंत्र का जाप जरुर करें। इससे पार्टनर के साथ आपका रिश्ता हमेशा अच्छा बना रहेगा।

लाल चुनरी का उपाय
अगर आप यह चाहते हैं कि वैवाहिक जीवन में आ रही बाधाएं समाप्त हो जाएं। इसके लिए तीज के दिन माता गौरी का पूजन करें। उन्हें लाल चुनरी में फूल, सिक्का और सुपारी रखकर अर्पित करें। इससे वैवाहिक जीवन में आने वाली परेशानी दूर हो जाएगी।

सोलह श्रृंगार
इस दिन जब आप पूजन करेंगे उस समय खुद भी सोलह श्रृंगार करें और माता पार्वती को भी सारी सामग्री अर्पित करें। आप उन्हें चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, महावर जैसी चीजें अर्पित कर सकते हैं। इससे माता पार्वती प्रसन्न होंगी और आपको सौभाग्य का आशीर्वाद देंगी।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *