हनुमानगढ़ में पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से हड़कंप
राजस्थान के हनुमानगढ़ के संगरिया उपखंड क्षेत्र के ग्राम नाथवाना की रोही चक तीन एमएमके में पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गुब्बारा जब्त कर जांच शुरु की है। सरपंच प्रतिनिधि राकेश बारुपाल से मिली जानकारी अनुसार रविवार को सुशील जाखड़ के खेत चक तीन एमएमके रोही में एक सफेद रंग का पाकिस्तानी गुब्बारा मिला।
इस गुब्बारे पर पर उर्दू में कुछ लिखा हुआ था। पता चला कि ऐसा ही एक गुब्बारा तीन साल पहले पीलीबंगा क्षेत्र में बरामद हुआ था। यह कयास लगाया जा रहा है कि किसी ने गुब्बारा उड़ाकर शरारत की होगी या श्रीगंगानगर के सीमावर्ती क्षेत्र से उड़कर इस ओर गुब्बारा आया होगा। हालांकि गुब्बारा यहां तक कैसे पहुंचा, इसकी जांच पुलिस कर रही है। सफेद रंग के गुब्बारे पर हरे रंग में फूल-पत्तियां उकेरी हैं। ‘जॉन-जॉन पाकिस्तान’ लिखा हुआ है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और पंचायत को दी।
हनुमानगढ़ में पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से हड़कंप
Mar 23, 2025Kodand Garjanaदेश विदेश0Like
Previous Postसोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरफेमस Angel Rae को जिंदा जलाने और सिर काटने की मिली धमकी
Next Postईशान किशन ने मात्र 45 गेंद पर जड़ा शतक