हनी सिंह का कॉन्सर्ट इंदौर में न होने की अटकलें तेज
हनी सिंह के 8 मार्च को इंदौर बायपास पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर तकरार शुरू हो गई है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस संबंध में पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है। इसमें कहा है कि जब तक आयोजक नगर निगम के सभी करों का भुगतान कर रसीद प्रस्तुत न करें, तब तक उन्हें आयोजन की अनुमति नहीं दी जाए।
पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र के साथ महापौर ने एमआइसी सदस्य निरंजन सिंह चौहान द्वारा उन्हें लिखे एक पत्र को भी संलग्न किया है। पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र में महापौर ने कहा कि ऐसे व्यवसायिक आयोजनों के लिए निर्धारित कर जमा कराने के बाद ही विभागीय अनुमति देने का काम किया जाना चाहिए।
एमआइसी सदस्य द्वारा आयोजन के संबंध में ली गई आपत्ति और शासन की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए आयोजन संबंधी किसी भी प्रकार की अनुमति जारी करने से पहले निकायों में जमा कराए जाने वाले सभी कर जमा करवाकर विभागों के अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के बाद ही अनुमति दें।
हनी सिंह का कॉन्सर्ट इंदौर में न होने की अटकलें तेज
Mar 08, 2025Kodand Garjanaमध्य प्रदेश0Like
Previous Postहोलाष्टक के बाद भी नहीं हो पाएंगे शुभ कार्य
Next Postक्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा सायबर अवेयरनेस प्रोग्राम