Search
Sunday 7 September 2025
  • :
  • :

 ‘हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया’-डोनाल्ड ट्रंप 

‘हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया’-डोनाल्ड ट्रंप  ‘हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया’-डोनाल्ड ट्रंप

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत, रूस और चीन की तिकड़ी पर टिप्पणी की है.

उन्होंने ट्रुश सोशल पर लिखा, “ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को गहरे, अंधेरे चीन के हाथों खो दिया. उम्मीद करता हूं कि उनकी साझेदारी लंबी और समृद्ध हो.”

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल से जब ट्रंप की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, “मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है.”

इसी सप्ताह सोमवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन में मुलाक़ात की.

 

इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने भारत-अमेरिका संबंधों पर टिप्पणी करते हुए एक बार फिर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तीखी आलोचना की है.

जॉन बोल्टन का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बहुत अच्छे व्यक्तिगत संबंध थे लेकिन ‘अब वह ख़त्म हो गए हैं.’

यह पहली बार नहीं है जब बोल्टन ने भारत पर लगाए अमेरिकी टैरिफ़ को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप की आलोचना की हो.

इससे पहले बोल्टन ने कहा था कि रूस पर लगाए गए प्रतिबंध भारत को उसका तेल ख़रीदने से नहीं रोक सकते.

बोल्टन ट्रंप के क़रीबी रहे हैं. वे ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में कार्यरत थे.

हालांकि, अब बोल्टन ट्रंप के मुखर आलोचक हैं और ट्रंप भी उन्हें ‘मूर्ख’

कह चुके हैं.




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *