हज यात्रियों के लिए सख्त हुआ सऊदी अरब
सऊदी अरब ने बिना परमिट (Hajj permit rules) के हज यात्रा (Hajj 2025) करने वालों पर कड़े जुर्माने का ऐलान किया है। उल्लंघन करने पर 4.5 लाख रुपये तक जुर्माना, निर्वासन और 10 साल तक सऊदी अरब में प्रवेश पर रोक (Hajj regulations) लग सकती है। सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय ने हज के दौरान भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा उपाय करने के लिए कड़े दंडात्मक उपाय (Saudi Arabia Hajj fine) करने की घोषणा की है। इन उपायों के तहत 29 अप्रेल से 10 जून के बीच बिना परमिट हज करने या किसी को इसकी सुविधा देने पर (Unauthorized Hajj) भारी जुर्माना, निर्वासन और प्रवेश प्रतिबंध जैसे सख्त कदम उठाए जाएंगे।
बिना परमिट हज करने पर लगेगा जुर्माना
अगर कोई व्यक्ति हज का परमिट लिए बिना हज करता हुआ पकड़ा गया, तो 20,000 सऊदी रियाल ( यानि लगभग 4.5 लाख रुपये) तक का जुर्माना लगाया जाएगा। यह नियम उन लोगों पर भी लागू होगा, जो विज़िट वीज़ा लेकर मक्का या आसपास के पवित्र स्थलों में घुसने की कोशिश करेंगे।
अवैध हज में मदद करने पर भरना होगा जुर्माना
जो लोग दूसरों को अवैध रूप से हज कराने में सहायता करते हैं, जैसे उनके लिए वीज़ा प्राप्त करना, उन्हें ले जाना या उन्हें ठहरने की जगह देना -उन पर 100,000 सऊदी रियाल (लगभग 22.7 लाख रुपये) तक का जुर्माना लगाया जाएगा। यह जुर्माना हर शामिल व्यक्ति के अनुसार बढ़ता जाएगा।
हज यात्रियों के लिए सख्त हुआ सऊदी अरब
Apr 30, 2025Kodand Garjanaदेश विदेश0Like
Previous Postमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों को अक्षय तृतीया पर्व की बधाई दी
Next Postबीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का निधन