Search
Friday 1 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

गला, पेट, अन्‍य अंगों पर दिख रहा नए कोरोना का लक्षण

गला, पेट, अन्‍य अंगों पर दिख रहा नए कोरोना का लक्षण
कोरोना के नए लक्षण (COVID 19 new Symptoms) लगातार दिख रहे हैं। भारत, अमेरिका, थाइलैंड सहित कई देशों में कोविड 19 के मामले बढ़ते दिख रहे हैं। कोविड के ओमिक्रॉन फैमिली का नया वैरिएंट (NB.1.8.1 COVID variant) इस बार एक्टिव है। इस नए सब वैरिएंट के कारण अलग-अलग प्रकार के लक्षण देखने को मिल रहे हैं। मरीजों के अनुभव के आधार पर इन लक्षणों को दर्ज किया जा रहा है। अभी कोविड का एक नया लक्षण गले पर देखने को मिला है जिसको सबसे दर्दनाक बताया जा रहा है।

भारत में कोरोना के मामले
हम अगर भारत की बात करें तो इस बार कोरोना को लेकर स्थिति सामान्य है। स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार की कोविड 19 डैशबोर्ड पर दी गई जानकारी के अनुसार, अब तक 18 हजार से अधिक कोरोना के मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। साथ ही आज 5 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं। इस बार कोविड से 4 मौत हुई है।

कोविड 19 के नए लक्षण क्या हैं?
कोविड 19 के नए लक्षण इस बार देखने को मिल रहे हैं। इस बार गले व पेट में कोरोना का संक्रमण दिख रहा है। चलिए, हम उन नए लक्षणों के बारे में जान लेते हैं-
1- निंबस कोविड वैरिएंट लक्षण या रेजर ब्लेड थ्रोट
निंबस कोविड वैरिएंट लक्षण या रेजर ब्लेड थ्रोट को लेकर बात हो रही है। ये लक्षण गले पर दिख रहा है। बताया जा रहा है कि रेजर ब्लेड थ्रोट लक्षण दर्दनाक है। इससे मरीजों को गले में काफी परेशानी हो रही है। कोरोना के नए लक्षण निंबस कोविड वैरिएंट लक्षण या रेजर ब्लेड थ्रोट के बारे में डॉक्टर ने ये बातें बताई हैं। इसके बारे में आप फोटो पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

2- पेट में गैस बनना और दस्त
इस बार कोविड 19 के नए लक्षण में ये भी पाया गया है। बताया जा रहा है कि बुखार के साथ पेट में गैस बनना, पेट दर्द, डायरिया, दस्त आदि की समस्या हो रही है। अगर आपको पेट में भी हल्के बुखार के साथ इस तरह के लक्षण दिखते हैं तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

3- बुखार के साथ दिखते हैं ये लक्षण
इस बार भी बुखार लगने की समस्या है। मगर, माइल्ड फीवर देखने को मिल रहा है। अगर आपको माइल्ड फीवर के साथ उपरोक्त लक्षण दिखते हैं तो बचाव के लिए बिना देरी किए डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

डॉक्टर या एक्सपर्ट की राय
कोविड 19 के नए सब वैरिएंट व लक्षण को लेकर अभी जांच चल रही है। अभी तक इसके फिक्स पैटर्न को एक्सपर्ट समझने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ये जरूर बताया है कि इस बार का वैरिएंट खतरनाक नहीं है। हालांकि, इसको लेकर अभी लैब में जांच जारी है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *