फ्रांस-यूके के बाद कनाडा ने भी लिया फिलिस्तीन को मान्यता देने का फैसला
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच जंग जारी है जिससे गाज़ा (Gaza) में घमासान मचा हुआ है। मध्यस्थों की कोशिशों और कई देशों की अपील के बावजूद भी इस जंग पर विराम नहीं लग रहा है। यूके (UK) के पीएम कीर स्टार्मर (Keir Starmer) और फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron), सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में फिलिस्तीन को आधिकारिक रूप से मान्यता देने का फैसला कर चुके हैं। अब एक अन्य देश ने भी ऐसा करने का फैसला लिया है।
कनाडा भी देगा फिलिस्तीन को मान्यता
फ्रांस और यूके के बाद अब कनाडा (Canada) ने भी सितंबर में फिलिस्तीन को आधिकारिक रूप से मान्यता देने का फैसला लिया है। इस बात की घोषणा कनाडा के पीएम मार्क कार्नी (Mark Carney) ने की है।
फिलिस्तीनी राष्ट्रपति ने किया फैसले का स्वागत
कनाडा के फिलिस्तीन को आधिकारिक रूप से मान्यता देने के इस फैसले का फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास (Mahmoud Abbas) ने स्वागत किया है। उन्होंने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया है।