Search
Thursday 31 July 2025
  • :
  • :
Latest Update

फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को रिलीज से पहले फिल्म में करने होंगे कई अहम बदलाव

फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को रिलीज से पहले फिल्म में करने होंगे कई अहम बदलाव
फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर चल रहे विवाद पर बड़ा अपडेट सामने आया है। दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देश के बाद बनी एक केंद्रीय समिति ने फिल्म के कंटेंट को लेकर कई अहम सुझाव दिए हैं और निर्माता-निर्देशकों से कहा है कि इन बदलावों को रिलीज से पहले अनिवार्य रूप से लागू किया जाए। फिल्म मे कुछ बदलाव करने के लिए कहा गया है, जिसके बाद ही फिल्म को रिलीज के लिए हरी झंड़ी मिल पाएगी।

समिति ने बताए कुल 6 बदलाव
समिति ने फिल्म में कुल छह बड़े बदलाव सुझाए हैं। सबसे पहले तो फिल्म के डिस्क्लेमर को लेकर आपत्ति जताई गई है। समिति ने फिल्म के मौजूदा डिस्क्लेमर में बदलाव करने के लिए कहा है। इसके अलावा, फिल्म में कुछ विशेष व्यक्तियों को धन्यवाद देने वाले क्रेडिट फ्रेम्स को भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

एआई सीन को लेकर भी आपत्ति
फिल्म में एक एआई जनरेटेड सीन को लेकर भी आपत्ति जताई गई है, जो कथित रूप से सऊदी अरब जैसे देशों की सजा दिए जाने की शैली को दिखाता है। समिति ने इस सीन को पूरी तरह से हटाने या जरूरत के मुताबिक बदलाव करने का सुझाव दिया है। समिति का मानना है कि ऐसे सीन ना सिर्फ संवेदनशीलता को आहत कर सकते हैं बल्कि दर्शकों के बीच गलत संदेश भी फैला सकते हैं।

नूतन शर्मा के डायलॉग्स को हटाने का निर्देश
इसके साथ ही, फिल्म में ‘नूतन शर्मा’ नाम के किरदार को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है। समिति ने साफ कहा है कि इस किरदार का नाम बदला जाए और उससे संबंधित सभी डायलॉग्स को हटाया जाए। खासतौर से वो वाला डायलॉग जिसमें धार्मिक ग्रंथों का उल्लेख किया गया है। समिति ने उसे तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए हैं। समिति के मुताबिक ये डायलॉग न सिर्फ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है बल्कि सामाजिक तनाव भी पैदा कर सकता है।

बलोच समुदाय से जुड़े डायलॉग्स को भी हटाने का सुझाव
इसके अलावा, समिति ने फिल्म में बलोच समुदाय से जुड़े कुछ डायलॉग्स को भी हटाने की सिफारिश की है। उनका कहना है कि इन डायलॉग्स से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संवेदनशीलता का उल्लंघन हो सकता है और इससे भारत की कूटनीतिक छवि को भी नुकसान पहुंच सकता है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इन सभी सिफारिशों को गंभीरता से लिया है और निर्माताओं को साफ निर्देश दिए हैं कि फिल्म को तब तक पबल्कि या व्यावसायिक रूप से जारी नहीं किया जा सकता जब तक ये सभी परिवर्तन नहीं किए जाते।

क्या है ‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर विवाद?
‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म जून 2022 में हुए दर्जी कन्हैयालाल की निर्मम हत्या पर बेस्ड है, जिसे उदयपुर में धार्मिक कट्टरता के चलते जान से मार दिया गया था। फिल्म का टीजर सामने आने के बाद ये विवादों में घिर गई, क्योंकि इसमें दिखाए गए कुछ सीन और डायलॉग्स को लेकर आरोप लगे कि ये मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने वाली है। इस फिल्म को 10 जुलाई को रिलीज किया जाना था लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने 10 जुलाई को निर्देश जारी कर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई और एक केंद्रीय समिति गठित की।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *