Search
Tuesday 9 September 2025
  • :
  • :

एशिया के सबसे बड़े रेलवे ब्रिज पर बुलट की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन

एशिया के सबसे बड़े रेलवे ब्रिज पर बुलट की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन

मध्य प्रदेश के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। ये रिकॉर्ड है भारतीय रेलवे का। दरअसल पिछले पांच साल से प्रदेश के कटनी जिले में एशिया के सबसे बड़े रेल ग्रेड सेपरेटर (Asia Largest Rail Bridge) की डाउनलाइन का काम पूरा हो गया है। कटनी जिले में बिलासपुर और सिंगरौली रेल खंड से दमोह-सागर रूट पर 33.4 किमी लंबे अप-डाउन और डाउन ग्रेड सेपरेटर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। डाउन लाइन की 17.52 किमी लंबी रेल लाइन, सिग्नल और अन्य तकनीकी कार्यों के बाद रेल सुरक्षा आयुक्त की उपस्थिति में पहला स्पीड ट्रायल सक्सेसफुल रहा।

11 बोगियों को लेकर दौड़े दो इंजन

बता दें कि कटनी के झलवारा से मझगवां और कटंगी तक दो इंजन 11 बोगियों को लेकर बुलट की रफ्तार से दौड़े। उड़ते जंक्शन कहे जाने वाले इस ग्रेड सेपरेटर पर ये ट्रेन 120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ी।

रेल सुरक्षा आयुक्त मनोज अरोड़ा कटनी में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने यहां एनकेजे-कटंगी, झलवारा से मझगवां रेलवे स्टेशन तक बन रहे डाउन ग्रेड सेपरेटर रेल ब्रिज का निरीक्षण भी किया। वे यहां मोटर ट्रॉली के माध्यम से गहन निरीक्षण करते दिखे। इस दौरान उनके साथ पश्चिम मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *