Search
Saturday 2 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्‍या

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि पूर्व राज्‍यमंत्री और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-एनसीपी के नेता बाबा सिद्दिक़ी की हत्‍या के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिद्दिक़ी की कल शाम मुंबई में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी। मुख्‍यमंत्री शिंदे ने बताया कि दो संदिग्‍धों को गिरफ्तार किया गया है और एक हमलावर अभी फरार है। उन्‍होंने कहा कि इस हत्‍याकांड की सुनवाई फास्‍ट ट्रैक अदालत में होगी। मुख्‍यमंत्री ने यह घोषणा भी की कि एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक इस घटना की जांच करेंगे। घटना के बाद, प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने लीलावती अस्पताल का दौरा किया, जहां सिद्दिकी को भर्ती कराया गया था। केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले ने भी अस्पताल में सिद्दिकी के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने मामले की व्यापक जांच की अपील की है। इस बीच, मुंबई पुलिस ने इस हत्‍याकांड में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक शनिवार रात हमलावरों ने बांद्रा के खेरवाड़ी इलाके बाबा सिद्दीकी पर छह राउंड फायर किया था। इनमें से तीन गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगी, जबकि एक गोली उनके सहयोगी को लगी। इसके बाद तत्काल घायल बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल में पहुंचाया गया, लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत हो गई। घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की पहचान करनैल सिंह और धर्मराज कश्यप के रूप में की गई है। इस घटना में तीसरा आरोपी दूर से मॉनिटर कर रहा था, जो फरार है। उसकी पहचान शिवा के रूप में की गई है।

अब तक जांच में पता चला है कि आरोपित बाबा सिद्दीकी के कार्यालय और घर की एक महीने से रेकी कर रहे थे। इनमें से दो आरोपी कुर्ला में किराए के मकान में रह रहे थे। अब तक की छानबीन में पता चला है कि हत्या मामले में चार आरोपी शामिल हो सकते हैं।

मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फलसणकर ने रविवार सुबह घटनास्थल का मुआयना किया। इसके बाद संयुक्त पुलिस आयुक्त देवेन भारती सहित वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक के बाद इस हत्या मामले की छानबीन के चार टीमें गठित की गईं और चारों को उत्तर प्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों में भेज दिया गया है। क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दया नायक मामले की छानबीन कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म अभिनेता के आवास के बाहर फायरिंग की गई थी, इसलिए सलमान खान के बाहर भी पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

जानकारी के अनुसार बाबा सिद्दीकी ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी, इसलिए उन्हें मुंबई पुलिस की वाई स्तर की सुरक्षा दी गई थी। इसके बाद भी जहां बाबा सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर, जहां उनकी हत्या की गई वहां की स्ट्रीट लाइट बंद थी और सीसीटीवी कैमरे नहीं थे। इसकी काफी चर्चा की जा रही है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *