Search
Saturday 2 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

एनएसयुआई ने प्रदेश में बच्चियों के साथ हो रहे अपराध की जानकारी देने परछाई कार्यक्रम लॉच किया

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के मुख्य आतिथ्य और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेष अध्यक्ष आषुतोष चौकसे के नेतृत्व में परछाई कार्यक्रम की शुरूआत की गई, जिसके तहत एक वाट्सएप् मोबाईल नंबर जारी किया गया, जो बच्चियों, युवतियों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर सक्रियता और सतर्कता के साथ उनकी मदद कर अपराध पर लगाम लगाने में सहायक होगी।

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आषुतोष चौकसे पे बताया कि प्रदेष में बलात्कार, अपराध, जघन्य अपराध जैसे अनेकों अपराध के साथ कॉलेज, स्कूलों से बच्चियां गायब हो रही हैं,षासन उनकी कोई मदद नहीं करता हैं, इस स्थिति को ध्यान में रखते हुये एनएसयुआई ने 7354111313 मोबाईल वाट्सएप नंबर जारी किया है, जिसके माध्यम से बच्चियों एक नंबर पर मेसेज, वाट्सएप मदद की गुहार लगा सकती हैं।

चौकसे ने कहा कि यह परछाई कार्यक्रम पूरे प्रदेश में स्कूल-कॉलेजों सहित सभी स्थानों पर चलाया जायेगा, जिसमें एनएसयुआई का एक-एक कार्यकर्ता बच्चियों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर उन्हें मदद दिलाने के लिए सार्थक पहल करेगा। इस अवसर पर स्कूल कॉलेजों की बच्चियों बड़ी संख्या में परछाई कार्यक्रम में उपस्थित थीं।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *