Search
Saturday 2 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

ईरान ने इज़रायल पर दागीं ताबड़तोड़ बैलिस्टिक मिसाइलें

ईरान ने इज़रायल पर दागीं ताबड़तोड़ बैलिस्टिक मिसाइलें

इज़रायल (Israel) और ईरान (Iran) के बीच युद्ध बढ़ता ही जा रहा है। दोनों देश एक-दूसरे पर बैक-टू-बैक हमले कर रहे हैं। इज़रायली एयरफोर्स ने शुक्रवार, 13 जून को तड़के सुबह ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर एयरस्ट्राइक्स की। इज़रायल के हमले का जवाब देने के लिए ईरान ने भी 100 से ज़्यादा ड्रोन्स दागे, जिन्हें इज़रायली एयरफोर्स ने मार गिराया। इज़रायल ने शुक्रवार की रात को एक बार फिर ईरान के परमाणु ठिकानों पर एयरस्ट्राइक्स की, जिसका जवाब ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों से दिया।

ईरान ने इज़रायल पर दागीं ताबड़तोड़ बैलिस्टिक मिसाइलें
शुक्रवार को देर रात और शनिवार की सुबह ईरान ने इज़रायल पर ताबड़तोड़ बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। ईरान ने इज़रायल के प्रमुख शहर तेल अवीव (Tel Aviv) को निशाना बनाया और करीब 150 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया।

3 लोगों की मौत और करीब 80 घायल
इज़रायली आयरनडोम एयर डिफेंस सिस्टम ने ईरान की कई मिसाइलों को मार गिराया, लेकिन कुछ मिसाइलें नागरिक क्षेत्रों में गिरी, जिनसे ज़ोर के धमाके हुए। जानकारी के अनुसार इस वजह से 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला तेल अवीव से तो दो अन्य व्यक्ति रिशोन लेज़ियन (Rishon Lezion) शहर से थे, जो तेल अवीव से कुछ ही दूरी पर है। ईरानी मिसाइल हमलों में करीब 80 लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *