Search
Tuesday 5 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र जारी करने पर चर्चा की अनुमति न देने के विरोध में विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट किया

डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र जारी करने पर चर्चा की अनुमति न देने के विरोध में विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट किया
राज्‍यसभा में आज विपक्षी दलों ने फर्जी मतदाता पहचान पत्र संख्या जारी करने और अन्य मुद्दों पर चर्चा की अनुमति नहीं देने के विरोध में सदन से वॉकआउट किया। उपसभापति हरिवंश ने विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों द्वारा दिए गए स्थगन नोटिस को अस्वीकार कर दिया। इसके विरोध में कांग्रेस, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस, राष्‍ट्रीय जनता दल, वामदल, आम आदमी पार्टी और अन्य सांसदों ने फर्जी मतदाता पहचान पत्र संख्या जारी करने पर चर्चा की मांग करते हुए नारे लगाए। उपसभापति ने सदस्यों से अपनी सीटों पर वापस जाने और सदन को चलने देने का आग्रह किया। बाद में विपक्षी दलों के सदस्य सदन से वाकआउट कर गए। इससे पहले, सभापति जगदीप धनखड़ ने बीमारी के बाद राज्यसभा में अपनी जिम्मेदारियां संभालीं। सदन के नेता जेपी नड्डा और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने श्री धनखड़ की कुशलता की प्रार्थना की।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *