दोहरे शतक से लेकर एक सीरीज में सर्वाधिक शतक तक, टेस्ट में कोहली के रिकॉर्ड्स
रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली ने भी बीसीसीआई को टेस्ट से संन्यास लेने के अपने फैसले के बारे में बताया है। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक इसे स्वीकार नहीं किया है और उन्हें फिर से विचार करने को कहा है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने कोहली से आगामी इंग्लैंड सीरीज को देखते हुए अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है। हालांकि, कोहली क्या फैसला लेंगे इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है। रोहित ने बुधवार को टेस्ट से संन्यास की घोषणा की थी और अब कोहली भी अगर अपना फैसला नहीं बदलते हैं तो एक अध्याय का अंत हो जाएगा।
कोहली उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने टेस्ट में 5000 से ज्यादा रन और फील्डिंग करते हुए 50 से ज्यादा शिकार किए हैं। उनके नाम 123 टेस्ट में 42.30 की औसत से 9230 रन हैं, जबकि फील्डिंग करते हुए उन्होंने 121 शिकार (कैच पकड़े) किए हैं। ऐसा करने वाले भारतीयों की लिस्ट में कोहली के अलावा गुंडप्पा विश्वनाथ, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे हैं।
एक ही टेस्ट में शतक और नर्वस 90
कोहली उन चुनिंदा खिलाड़ियों में भी शामिल हैं, जिन्होंने एक टेस्ट की एक पारी में शतक लगाया और दूसरी में नर्वस 90 में आउट हुए हों। उनके साथ दो बार ऐसा हुआ है। कोहली ने साल 2013 में जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 119 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में 96 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में पहली पारी में 97 रन और दूसरी पारी में 103 रन बनाए थे। इस लिस्ट में कोहली के अलावा अन्य भारतीय चंदू बोर्डे, मोहिंदर अमरनाथ, सौरव गांगुली, गौतम गंभीर और चेतेश्वर पुजारा हैं।
दोहरे शतक से लेकर एक सीरीज में सर्वाधिक शतक तक, टेस्ट में कोहली के रिकॉर्ड्स
May 10, 2025Kodand Garjanaखेल0Like
Previous Postइस साल चार दिन पहले केरल में दस्तक दे सकता है मानसून
Next Postअमेरिका ने करवाया भारत और पाकिस्तान में सीजफायर -राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप