मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत दिव्यांगजन के चिन्हांकन एवं परीक्षण हेतु विधानसभावार शिविरों का आयोजन मंगलवार, 07 जनवरी 2025 प्रारंभ किया जा रहा है। मंगलवार को मध्य विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 19 के सेन्ट्रल लायब्रेरी ग्राउण्ड में शिविर लगाया जायेगा जबकि 08 जनवरी 2025 को गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के बीएचईएल दशहरा मैदान, 09 जनवरी 2025 को भोपाल उत्तर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 के वाजपेयी नगर योगा केन्द्र, 10 जनवरी 2025 को दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में जोन क्रमांक 21 के जोन कार्यालय में, 11 जनवरी 2025 के नरेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अशोका गार्डन दशहरा मैदान में तथा 13 जनवरी 2025 को हुजूर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 82 के कार्यालय परिसर में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
दिव्यांगजन के चिन्हांकन एवं परीक्षण हेतु शिविरों का आयोजन आज से
Jan 08, 2025Kodand Garjanaमध्य प्रदेश0Like
Previous Postप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 और 9 जनवरी को आंध्र प्रदेश और ओडिशा में ग्रीन हाइड्रोजन हब करेंगे लॉन्च, प्रवासी भारतीय दिवस में होंगे शामिल
Next Postसिंहस्थ-2028 के लिए उज्जैन, इंदौर संभाग में जारी अधोसंरचनात्मक कार्यों की प्रगति की प्रत्येक 15 दिन में हो समीक्षा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव