ध्रुव कपिला-तनिषा क्रास्टो की जोड़ी जर्मनी ओपन के क्वार्टरफाइनल में
भारत की ध्रुव कपिला-तनिषा क्रास्टो की मिश्रित युगल बैडमिंटन जोड़ी जर्मनी के जोन्स राल्फी जानसेन-थुक फुओंग गुयेन को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली हैं। वहीं प्रियांशु राजावत राउंड ऑफ 16 में फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
राउंड ऑफ 16 में गुरुवार को 55 मिनट तक चले मुकाबले में विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में 37वीं रैंक पर मौजूद प्रियांशु राजावत को फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से 21-16, 18-21, 4-21 से हार का सामना करना पड़ा। प्रियांशु ने तीसरी वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंदी को पहले गेम में कड़ी टक्कर दी और कोई भी मौका न देते हुए टोमा जूनियर को पहले गेम में 21-16 से हराया।
दूसरे गेम में फ्रांस के बैडमिंटन खिलाड़ी ने मैच में शानदार वापसी की और 21-18 से दूसरा गेम जीत लिया और मैच को निर्णायक राउंड तक पहुंचा दिया। तीसरे राउंड में टोमा जूनियर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय शटलर को हराकर गेम अपने नाम कर लिया। इसी के साथ प्रियांशु का टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया है।
वहीं ध्रुव कपिला-तनिषा क्रास्टो की मिश्रित युगल जोड़ी ने 32 मिनट तक चले मुकाबले में जर्मनी के जोन्स राल्फी जानसेन-थुक फुओंग गुयेन को सीधे गेम में 21-10, 21-19 से मात देकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। पुरुष एकल में थारुन मन्नेपल्ली ने कनाडा के ब्रायन यांग को 21-14, 15-21, 21-17 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। एक अन्य मुकाबले में किरण जॉर्ज को सातवीं वरीयता प्राप्त चीन के वांग झेंग जिंग से 18-21,13-21 से हार का सामना करना पड़ा।
इस बीच, महिला एकल मुकाबले में 47वीं रैंक की रक्षिता रामराज ने हांगकांग की लो सिन यान हैप्पी को सीधे गेम में 21-17, 21-11 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। महिला एकल के राउंड ऑफ 16 में उन्नति हुडा ने जापान की असुका ताकाहाशी को सीधे गेम में हराकर 21-13, 21-19 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
ध्रुव कपिला-तनिषा क्रास्टो की जोड़ी जर्मनी ओपन के क्वार्टरफाइनल में
Feb 28, 2025Kodand Garjanaखेल0Like
Previous PostSensex और Nifty में 1400 अंकों की हुई भारी गिरावट
Next Post7 मार्च से होलाष्टक और 14 मार्च से खरमास