धार में बनेगा देश का सबसे बड़ा पीएम मित्रा पार्क
धार में देश का सबसे बड़ा पीएम मित्रा पार्क स्थापित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 5F रणनीति “Farm to Fibre to Factory to Fashion to Foreign” को साकार करने वाला यह पार्क न सिर्फ मध्यप्रदेश, बल्कि पूरे भारत के कपड़ा उद्योग को नया रूप देगा। इसी सिलसिले में आज सीएम डॉ. मोहन यादव दिल्ली में ‘इंटरएक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज इन पीएम मित्रा पार्क’ में शामिल हो रहे हैं।
कार्यक्रम में केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह भारत के कपड़ा उद्योग के महत्व के बारे में जानकारी देंगे। मुख्यमंत्री उद्योगपतियों से मिलकर निवेश की बात करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मित्रा पार्क के माध्यम से हम अपने किसानों की समृद्धि के लिए और बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे।
दिल्ली में मुख्यमंत्री की उद्योगपतियों और निवेशकों से मुलाकात
दिल्ली के होटल आईटीसी मौर्य में हो रहे इस खास कार्यक्रम में केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह के साथ सीएम डॉ. मोहन यादव भी शिरकत कर रहे हैं। वे उद्योगपतियों और निवेशकों से मुलाकात कर निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। इसे लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘धार में बनने वाला पीएम मित्रा पार्क प्रदेश को ‘फार्म टू फैशन’ की पूरी वैल्यू चेन में अग्रणी बनाएगा और “Made in MP- Wear Across the World” की परिकल्पना को मूर्त रूप देगा।
धार में बनेगा देश का सबसे बड़ा पीएम मित्रा पार्क
धार जिले में यह पार्क 2,158 एकड़ जमीन पर बनेगा। निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सरकार कई रियायतें दे रही है। जमीन सिर्फ 1 रुपये प्रति वर्ग मीटर, विकास शुल्क 120 रुपये प्रति वर्ग फुट, बिजली 4.5 रुपये प्रति यूनिट और पानी 25 रुपये प्रति किलोलीटर की दर से उपलब्ध होगा। पार्क को विश्वस्तरीय बनाने के लिए 2,063 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक सुविधाएं तैयार की जा रही हैं। इसमें 60 और 45 मीटर चौड़ी सड़कें, सीवर और ड्रेनेज सिस्टम, भूमिगत बिजली केबल, सोलर प्लांट, स्टीम बॉयलर और तैयार फैक्ट्री यूनिट्स शामिल हैं। सभी सुविधाओं को CCTV, IoT और SCADA से नियंत्रित किया जाएगा। इस पार्क में उद्योगों के साथ-साथ जैसे आवासीय इमारत, कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल, अस्पताल, चाइल्ड केयर सेंटर, रिसर्च सेंटर और टेस्टिंग लैब जैसी सुविधाएं भी होंगी।