दफीना के बंटवारे में झगड़े मजदूर तो खुल गई पोल,चांदी,सोने के सिक्के जब्त
शहडोल। निर्माणाधीन मकान के लिए गड्डा खोदते समय तीन श्रमिकों को जमीन में गड़ा हुआ दफीना मिला। श्रमिकों ने छिपते—छिपाते इसका बंटवारा भी कर लिया,लेकिन ‘आधी छोड़ पूरी को धावे..’ के फेर में मजदूर झगड़ पड़े और इनकी पोल खुल गई। पुलिस ने दफीना में मिले चांदी के 51 और सोने के दो सिक्के मजदूरों से जब्त किए।
वाकया दो दिन पुराना है। इसका खुलासा बुधवार को हुआ। दरअसल,
जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र अंतर्गत खाम्हा निवासी पूरन गांव में अपने खाली भूखंड में मकान बनवा रहे हैं। पूरन सरकारी शिक्षक हैं। व्यस्तता के चलते उन्होंने मकान निर्माण का ठेका गांव के ही एक युवक को दिया। ठेकेदार के तीन मजदूर सोमवार को प्लाट पर नींव खोद रहे थे। इसी दौरान उन्हें जमीन में गड़ा हुआ मिट्टी का एक घड़ा मिला। मजदूरों की नजर इस पर पड़ी तो गुपचुप तरीके से उन्होंने इसे निकालकर छिपा दिया। शाम को तीनों मजदूरों ने घड़े को खोलकर इसमें भरे चांदी व सोने के सिक्के निकाले और बंटवारा कर लिया।
सिक्के दो,हिस्सेदार तीन ने बिगाड़ा खेल
सूत्रों के अनुसार, मजदूरों ने तत्काल तो सिक्के बांट लिए,लेकिन बाद में कम,ज्यादा सिक्के मिलने को लेकर इनमें विवाद हो गया। दरअसल,घड़े में चांदी के 51 और सोने के दो सिक्के मिले। चांदी के सिक्के तो तीनों ने बराबर बांट लिए,लेकिन सोने के सिक्के के बंटवारे को लेकर इनके बीच झगड़ा शुरू हुआ। दरअसल,सिक्के दो और हिस्सेदार तीन! बस,बात यहीं से बिगड़ी तो इसकी भनक भूमि मालिक पूरन को लग गई।
मामला थाने पहुंचा,बरामद हुए सिक्के
बताया जाता है कि पूरन ने पहले अपने स्तर पर दो दिन तक मजदूरों से पूछताछ की ताकि बात घर की घर में रहे,लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। इसके बाद पूरन ने गोहपारू थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। दफीना मिलने की बात सुन पुलिस की आंखों की चमक भी बढ़ गई। पुलिस कर्मियों ने तत्काल मजदूरों बुद्ध सेन सिंह,रवि सिंह एवं रामनाथ अगरिया को तलब किया।
बताए 80 सिक्के,बरामद हुए 51
पुलिस ने मजदूरों की सुरागदेही पर इनके घर से चांदी के 51 व सोने के दो सिक्के बरामद किए। हालांकि मजदूरों ने पूछताछ के दौरान पूरन को घड़े में चांदी के करीब 80 सिक्के होने की बात कही थी। इनमें चांदी के एक सिक्के का वजन करीब 11 ग्राम व सोने का दस ग्राम है। पुलिस ने तीनों मजदूरों के खिलाफ प्रकरा कायम कर जांच शुरू कर दी है।
दफीना के बंटवारे में झगड़े मजदूर तो खुल गई पोल,चांदी,सोने के सिक्के जब्त
May 15, 2025Kodand Garjanaमध्य प्रदेश0Like
Previous Postसीसीपीए ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को पाकिस्तानी झंडों और संबंधित सामानों की बिक्री को लेकर नोटिस जारी किया
Next Postयूजीसी भी नहीं जान सका मप्र की इस यूनिवर्सिटी का राज, वैदिक के नाम पर अंग्रेजी शिक्षा पर जोर