राजधानी के रायसेन रोड के पास पटेल नगर भोपाल स्थित दादाजी धाम मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज 4 दिसंबर दिन बुधवार को श्री दादाजी गुरुदेव की 14 वीं पुण्यतिथि मनाई जायेगी। श्री श्री 1008 श्री दादाजी गरूदेव चैरिटेबिल ट्रस्ट के द्वारा बताया गया है कि प्रात:8:00 बजे पंडित जी द्वारा सभी भगवान की पूजन के बाद श्री दादाजी गुरुदेव (सांईखेड़ा वाले) का प्रात: 09:00 बजे से अभिषेक, पूजन, हवन, आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाऐगा। दोपहर 12:30 बजे श्री दादाजी दर्शन पत्रिका 15 वें अंक का विमोचन किया जाऐगा। एवं दोपहर 1:00 बजे से विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाऐगा। इस अवसर पर देश के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्याओं मे दादाजी के भक्तगण शामिल होगे एवं पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे।
दादाजी धाम मंदिर में श्री दादाजी गुरुदेव (सांईखेड़ा वाले) की 14 वीं पुण्यतिथि आज
Dec 04, 2024Kodand Garjanaधर्म रहस्य, मध्य प्रदेश0Like
Previous Postदक्षिण कोरिया में आपातकालीन मार्शल लॉ लागू करने की घोषणा
Next Postशहीद भवन में आज जनयोद्धा राष्ट्रीय नाट्य समारोह का शुभारम्भ