CSK ने अचानक IPL 2025 के बीच में बदला कैप्टन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का अबतक का सफर कुछ खास नहीं रहा है। इसी बीच उन्हें एक बड़ा झटका लगा है। टीम के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में सीजन के बचे हुए मुक़ाबले में महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी करेंगे।
ऋतुराज गायकवाड़ को कोहनी में लगी चोट के चलते आईपीएल 2025 से बाहर होना पड़ा है। यह चोट उन्हें राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले के दौरान लगी, जब तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे की एक गेंद उनकी कोहनी पर जा लगी थी। इसके बावजूद ऋतुराज ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अगले दो मैचों में हिस्सा लिया। लेकिन हाल ही में कराए गए स्कैन में उनकी कोहनी में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है।
गायकवाड़ के बाहर होने की पुष्टि करते हुए सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, “जहां तक रिप्लेसमेंट की बात है, तो हमारे पास टीम में बहुत कम विकल्प हैं। हमने अभी तक किसी पर अंतिम फैसला नहीं लिया है। धोनी टीम की कमान संभालने के लिए तैयार थे और वे अच्छी तरह समझते थे कि यह जिम्मेदारी उन्हें क्यों सौंपी जा रही है।”
धोनी ने 2022 सीजन से पहले चेन्नई की कप्तानी छोड़ी थी। जिसके बाद रवींद्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाया गया था। लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद सीजन के बीच में ही रविंद्र जडेजा को हटाकर एमएस धोनी को वापस कप्तान बनाया गया। धोनी ने आखिरी बार 2023 के आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की थी। उन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार आईपीएल चैंपियन बनाया था। साल 2024 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया था। ऋतुराज की कप्तानी में टीम पिछले सीजन में अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही थी।
CSK ने अचानक IPL 2025 के बीच में बदला कैप्टन
Apr 10, 2025Kodand Garjanaखेल0Like
Previous Postधनकुबेर सौरभ शर्मा की 108.25 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त
Next Postएक-दूसरे के नजरिये को जानने और समझने का नाम है अनेकांत