छत्तीसगढ़ में राजस्व निरीक्षक (आरआई) विभागीय परीक्षा में बड़ा घोटाला
प्रदेश में राजस्व निरीक्षक (आरआई) विभागीय परीक्षा में बड़ा घोटाला सामने आया है। विभागीय परीक्षा में पति-पत्नी, साली और सगे भाई सहित 22 लोगों को एक साथ बैठाया गया था। नतीजे आने के बाद यह सभी पटवारी से आरआई बन गए।
इसके बाद हुई जांच में अधिकारियों ने पाया कि परीक्षा से पहले पेपर आउट हो चुका था। विभागीय जांच में पूरा फर्जीवाड़ा सामने आ चुका है। आरोप है कि घोटाले को दबाने के लिए राजस्व विभाग के जनसूचना अधिकारी ने 29 जनवरी 2025 को आरटीआई में जानकारी दी थी कि अभी जांच प्रक्रियाधीन है।
इस मामले की जांच रिपोर्ट 29 नवंबर 2024 को ही राज्य सरकार को सौंपी जा चुकी थी। बता दें कि प्रदेश राजस्व पटवारी संघ के अध्यक्ष भागवत कश्यप द्वारा विशेष सचिव केडी कुंजाम से राजस्व निरीक्षक विभागीय परीक्षा 2024 की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने का अनुरोध किया गया था।
इसके बाद शासन ने मामले की जांच की घोषणा की थी। राजस्व निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन सात जनवरी 2024 को किया गया था, जिसका परिणाम 29 फरवरी 2024 को जारी कर दिया गया था।
छत्तीसगढ़ में राजस्व निरीक्षक (आरआई) विभागीय परीक्षा में बड़ा घोटाला
Feb 07, 2025Kodand Garjanaछत्तीसगढ़0Like
Previous Postमहाकाल मंदिर प्रशासन भक्तों से ले रहा फीडबैक
Next Postपरिवहन विभाग के प्रयासों से इंदौर शहर को 34 महिला ड्रायवर मिली