Search
Sunday 3 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

बुधनी के मतदाता प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोकने के लिए भाजपा पर लगाम लगायेगी : जीतू पटवारी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कल बुधनी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के चलते कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के पक्ष में मतदान कराने के लिए बुधनी के ग्रामीण अचंलों ग्राम शाहगंज, अकोला, बनेटा प्लाट, जवाहर खेड़ा, खर्रा, पिपलिया, हथनौरा, सरदार नगर, डोबी, सत्रामहू, सनखेड़ी, खौहा, ईषरपुर, खवादा, मछवाई, आमोन, सिलगेना, नांदनेर, जोनतला, और बक्तरा में सघन जनसंपर्क किया। पटवारी ने इस दौरान ग्रामीणजनों से मुलाकात की, उनकी समस्याओं को समझा और कांग्रेस प्रत्याषी को विजयी बनाने आषीर्वाद प्राप्त किया।

पटवारी को बुधनी की गरीब जनता ने अपनी दयनीय व्यथा सुनाते हुये कहा कि शिवराज सिंह चौहान के 20 साल मुख्यमंत्री रहते हुये यहां कोई विकास नहीं हुआ। जनसंपर्क के दौरान बुधनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के कार्यकर्ता किशोरी लाल ने पटवारी से मुलाकात कर अपनी अत्यंत दयनीय स्थिति बताते हुये कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें आठ साल पूर्व आवास देने का वादा किया था, लेकिन आज तक उन्हें आवास नहीं मिला, आज भी वे टूटी झोपड़ी रह रहे हैं। पटवारी ने किशोरी लाल की स्थिति पर कहा कि वे 8 वर्षों से आवास के इंतजार में हैं और दिव्यांग बेटी के साथ उनका जीवन-यापन बेहद कठिन हो गया है। शिवराज सिंह चौहान 20 साल मुख्यमंत्री रहे और बुधनी की जनता ने यही सोचकर उन्हें वोट दिये कि यहां विकास होगा, लोगों को आवास, नल-जल और सड़कें मिलेंगी, किसानों की परेषानी दूर होगी, बच्चों की नौकरी लगेगी, लेकिन शिवराज सिंह ने बुधनी के लिए कुछ नहीं किया। बुधनी के लोग खुद भाजपा की सच्चाई बयां कर रहे हैं, यह बेहद चिंतनीय और गंभीर स्थित है।

पटवारी ने एक 80 वर्षीय बुजुर्ग जयसिंह की व्यथा सुनकर शिवराज सिंह चौहान और बुधनी के प्रत्याषी रमाकांत भार्गव के प्रति हैरानी व्यक्त करते हुये कहा कि सीएम, सांसद और केंद्रीय मंत्री के राज में झूठे विकास की व्यवस्था रही है। बीस सालों में न हालात बदले और न ही हक़ीक़त, यह बुधनी की सच्चाई है। उन्होंने षिवराज सिंह और भाजपा से कहा कि क्या वोट लेना ही आपका काम है, कुछ जनता का भी भला करे। डॉ. मोहन यादव पर तंज कसते हुये कहा कि एक मुख्यमंत्री द्वारा लोकतंत्र में डराने की भाषा बोलना अलोकतांत्रिक है वे अपनी भाषा पर लगाम लगायें।

पटवारी ने कहा कि बुधनी की जनता को यह चुनाव एक उम्मीद की किरण है। गरीबों को उनका हक दिलाना है, भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना है तो भाजपा पर लगाम लगानी होगी, रमाकांत भार्गव हो हराना है और पंजे का बटन दबाकर कांग्रेस के राजकुमार पटेल को विजयी बनाना है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *