बिना रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते चार धाम की यात्रा
हिंदू धर्म में उत्तराखंड की 4 धाम यात्रा का बड़ा महत्व है। इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन पंजीकरण कराना होता है। यात्रा से पहले स्वास्थ्य प्रमाणपत्र, आवश्यक कागजात और मौसम संबंधी जानकारी कर लेनी चाहिए।
उत्तराखंड के 4 धाम यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ का बड़ा महत्व है, जो शीतकाल में भक्तों के लिए बंद रहते हैं और ग्रीष्मकाल में खुलते हैं। यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट 30 अप्रैल तो केदारनाथ के कपाट 2 मई को भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं, जबकि बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 4 मई 2025 को खुल जाएंगे।
वहीं यमुनोत्री के कपाट 23 अक्टूबर, गंगोत्री 22 अक्टूबर, केदारनाथ 23 अक्टूबर और बद्रीनाथ 6 नवंबर को भक्तों के लिए बंद हो सकते हैं। हालांकि इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
ऐसे करें चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण (Chardham Yatra 2025 Registration Online)
1.उत्तराखंड सरकार की वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/index.php पर जाएं
2. Register/Login टैब पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरें।
3. चारों तीर्थ स्थानों की डिटेल भरने के बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
4. यात्री सर्टिफिकेट डाउनलोड करें।
5. यात्रा रजिस्ट्रेशन लेटर को तीर्थ पर पहुंचने पर वेरीफाई करें
6. उम्र 55 साल से अधिक है या हार्ट डिजीज, हाइपर टेंशन, डाइबिटीज, अस्थमा की हिस्ट्री हो तो हेल्थ सर्टिफिकेट भी बनवा लें।
7. अपने वाहन से जा रहे हैं तो वाहन का रजिस्ट्रेशन भी करें।
8. हेलिकॉप्टर सेवा लेना है तो पहले से ही इसी वेबसाइट पर बुकिंग कर लें।
नोटः हेमकुंड साहिब के लिए भी इसी तरह रजिस्ट्रेशन करना होगा।
बिना रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते चार धाम की यात्रा
May 03, 2025Kodand Garjanaधर्म रहस्य0Like
Previous Postकुर्रेगुट्टा में चलाया जा रहा अभियान निर्णायक चरण में - सीएम साय
Next PostVirat Kohli ने एक साल बाद टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी