Search
Thursday 31 July 2025
  • :
  • :
Latest Update

बिग बी और आमिर पर लगा लाखों का जुर्माना

बिग बी और आमिर पर लगा लाखों का जुर्माना
महंगी-महंगी गाड़ियों से चलने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान पर कर्नाटक के आरटीओ ने जुर्माना लगाया है। जी हां, सही सुना आपने। इन दोनों स्टार्स ने रोड टैक्स नहीं भरा है, जिस कारण दोनों का नाम आरटीओ के जुर्माना वाले नोटिस में नजर आ रहा है। जानिए क्या है पूरा मामला और कौन हैं केजीएफ बाबू।

अमिताभ और आमिर के नाम पर ही रजिस्टर हैं गाड़ियां
दरअसल, कर्नाटक के आरटीओ में दो रॉल्स रॉयस पर रोड टैक्स का भुगतान न करने के कारण लाखों का जुर्माना चढ़ा हुआ है। ये दोनों ही गाड़ियां अमिताभ बच्चन और आमिर खान जैसे स्टार्स के नाम पर हैं। हालांकि, मौजूदा वक्त में ये दोनों ही गाड़ियां अमिताभ या आमिर खान के पास नहीं हैं। बल्कि बेंगलुरु के व्यवसायी और राजनेता यूसुफ शरीफ उर्फ ‘केजीएफ बाबू’ इन गाड़ियों के मौजूदा मालिक हैं। ये जुर्माना भी केजीएफ बाबू पर ही लगा है। यूसुफ शरीफ पर अब कर्नाटक में स्थानीय रोड टैक्स चुकाए बिना लग्जरी गाड़ियां चलाने के लिए कुल 38.26 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इनमें एक रॉल्स रॉयस फैंटम है, जो कभी बिग बी की थी और दूसरी रॉल्स रॉयस घोस्ट है, जो पहले आमिर खान की थी। ये दोनों कारें अभी भी महाराष्ट्र में आधिकारिक तौर पर दोनों सुपरस्टार्स के नाम से ही रजिस्टर हैं। हालांकि, अब दोनों में से किसी के पास भी ये गाड़ियां नहीं हैं।

इसलिए लगा जुर्माना
परिवहन अधिकारियों ने जानकारी दी कि फैंटम 2021 से और घोस्ट 2023 से बेंगलुरु की सड़कों पर दिखाई दे रही है। कर्नाटक कानून के अनुसार, राज्य में एक वर्ष से अधिक समय से उपयोग किए जा रहे वाहनों का स्थानीय स्तर पर फिर से रजिस्टर कराना और उसके अनुसार टैक्स लगाना जरूरी है। लेकिन इन दोनों ही गाड़ियों ने ऐसा नहीं किया है और दोनों का टाइम भी पूरा हो चुका है। इसलिए आरटीओ ने फैंटम पर 18.53 लाख रुपये और घोस्ट पर 19.73 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

नहीं हुआ गाड़ियों का ट्रांसफर
दिलचस्प बात यह है कि दोनों गाड़ियों का मालिकाना हक तो बदल गया है, लेकिन कागजी कार्रवाई नहीं बदली है। इसलिए दोनों गाड़ियां अभी भी बॉलीवुड स्टार्स के ही नाम पर रजिस्टर हैं। यूसुफ शरीफ उर्फ ‘केजीएफ बाबू’ ने कभी भी गाड़ियों को अपने नाम पर ट्रांसफर ही नहीं करवाया। आरटीओ के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी कि दोनों ही गाड़ियों को लगातार उपयोग किया जा रहा है। लेकिन डॉक्यूमेंट्स के आधार पर दोनों ही गाड़ियां अभी भी अमिताभ बच्चन और आमिर खान के ही नाम पर हैं।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *