भोपाल जिले में होली और रंगपंचमी पर ड्राई डे
भोपाल जिले में होली और रंगपंचमी को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इन दिनों में शराब दुकानें बंद रहेंगी और खोलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए बताया कि होली खेले जाने वाले दिन शुक्रवार यानि 14 मार्च को सभी 87 शराब दुकानें बंद रहेंगी।
इसी तरह 19 मार्च रंगपंचमी पर शाम पांच बजे तक शराब दुकानें बंद रहेंगी। इन दोनों दिन भांग और भांगघोटा की दुकानें खोली जा सकेंगी। जबकि शराब दुकानों के साथ ही सभी इकाईयां, वाइन आउटलेट, सभी तरह के मादक द्रव्यों के विक्रय की फुटकर व थोक दुकानें, देशी व अंग्रेजी शराब भंडारागार नियमानुसार बंद रहेंगे।
भोपाल जिले में होली और रंगपंचमी पर ड्राई डे
Mar 13, 2025Kodand Garjanaमध्य प्रदेश0Like
Previous Postहोलिका दहन में राशि के अनुसार डालें इन चीजों की आहुति
Next Postभारतीय बाजार में प्रवेश की तैयारी कर रही स्टारलिंक सेवा -रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव