भारतीय शेयर बाजार में लौटी रौनक
भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में विदेशी निवेशकों (Investor) की बिकवाली का सिलसिला थमा है। पिछले सप्ताह विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर खरीदे, जिससे 21 मार्च को समाप्त के दौरान एफआइआइ (FII) की कुल निकासी केवल 1,794 करोड़ रुपए रही। इससे सेंसेक्स-निफ्टी 4% से अधिक चढ़ा। मार्च में एफआइआइ ने 15,000 करोड़ रुपए निकाले हैं। वैश्विक स्तर पर तनाव में कुछ राहत और रूस-यूक्रेन युद्ध में कमी की उम्मीदों के बीच विदेशी निवेशकों (FPI) की निकासी थमती नजर आई है। यह लगातार 15वां हफ्ता है जब एफपीआइ ने भारतीय बाजार से पैसा निकाला है। हालांकि, मार्च में उन्होंने भारतीय बॉन्ड यानी ऋण बाजार में 10,955 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार की चाल ग्लोबल ट्रेंड, टैरिफ से जुड़े अपडेट और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से तय होगी। साथ ही अमरीका में जीडीपी के आंकड़े जारी होंगे, जो दुनियाभर के शेयर बाजारों को प्रभावित करेंगे। मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका ने कहा, आकर्षक वैल्यूएशन और आर्थिक पुनरुद्धार के संकेतों से एफआइआइ भारतीय बाजार में लौट सकते हैं।
भारतीय शेयर बाजार में लौटी रौनक
Mar 25, 2025Kodand Garjanaव्यापार0Like
Previous Postसंघ ने ‘संगठित हिंदू समाज’ के निर्माण का लिया संकल्प
Next Postसीएम मोहन यादव कैबिनेट के अहम फैसले