भारत ने चीन और जापान से आने वाले जल उपचार रसायनों पर 986 डॉलर प्रति टन तक एंटी-डंपिंग शुल्क लगाया
भारत ने चीन और जापान से आयात होने वाले जल उपचार में प्रयुक्त रसायनों पर, पांच साल के लिए, 986 अमरीकी डॉलर प्रति टन तक का डंपिंग-रोधी शुल्क लगाया है। यह कदम घरेलू उद्योग को सस्ते आयात से बचाने के लिए उठाया गया है। वित्त मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा कि यह निर्णय वाणिज्य मंत्रालय की जांच शाखा, व्यापार उपचार महानिदेशालय की सिफारिशों के बाद लिया गया है, जिसमें ‘ट्राइक्लोरो आइसोसायन्यूरिक एसिड’ पर शुल्क लगाने की बात कही गई है।
निदेशालय ने अपनी सिफारिशों में कहा है कि चीन और जापान से भारत में डंप किए गए आयात के कारण घरेलू उद्योग को भौतिक क्षति हुई है। मंत्रालय ने कहा कि निष्पक्ष व्यापार सुनिश्चित करने और घरेलू उद्योग को समान अवसर प्रदान करने के लिए डंपिंग-रोधी उपाय किए जाते हैं।
भारत ने चीन और जापान से आने वाले जल उपचार रसायनों पर 986 डॉलर प्रति टन तक एंटी-डंपिंग शुल्क लगाया
Mar 10, 2025Kodand Garjanaदेश विदेश0Like
Previous Postमहिला प्रीमियर क्रिकेट लीग में आज शाम मुंबई इंडियंस का मुकाबला गुजरात जायंट्स से होगा
Next Postवानुअतु के प्रधानमंत्री जोथम नापत ने नागरिकता आयोग को ललित मोदी को जारी किया गया वानुअतु पासपोर्ट रद्द करने का निर्देश दिया