बांग्लादेश में गिरफ्तार हुए हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को मिली बड़ी राहत
बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के बढ़ते मामलों के बीच पिछले साल 25 नवंबर को हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास (Chinmoy Krishna Das) को बिना किसी गलती के देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। एक से ज़्यादा बार उनकी जमानत याचिका भी खारिज की गई, जिससे पिछले कुछ महीने उन्हें जेल में ही बिताने पड़े। चिन्मय कृष्ण दास, इस्कॉन (ISKCON) के पूर्व पुजारी भी हैं। आज, चिन्मय कृष्ण दास को बड़ी राहत मिली है।
देशद्रोह के आरोप में जेल की सज़ा काट रहे चिन्मय कृष्ण दास को आज, बुधवार, 30 अप्रैल को बांग्लादेश हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। बांग्लादेशी मीडिया वेबसाइट ने इसकी पुष्टि की है।