Search
Thursday 24 April 2025
  • :
  • :
Latest Update

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का 38वां जन्मदिन आज, अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री पर कर रही राज

मुंबई : रविवार, जुलाई 28, 2024/ बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का जन्म 28 जुलाई 1986 को दिल्ली में हुआ था. हुमा ने अपनी पढ़ाई भी दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से की है। एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से की थी। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में कई मूवीज की। साथ ही उनकी फिल्मों ने सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं बल्कि OTT प्लेटफॉर्म पर भी शानदार परफॉर्म किया। हुमा ने कई फिल्मों के ज़रिए फैंस के दिलों पर राज किया जिसमें एक थी डायन, गैंग्स ऑफ़ वासेपुर, गैंग्स ऑफ़ वासेपुर 2 डी-डे , बदलापुर, डेढ़ इश्किया, हाईवे, जॉली एल एल बी शामिल हैं।

हुमा कुरैशी बॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं। उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी के दम पर अभिनय की दुनिया और दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई। अभिनेत्री ने फिल्मी दुनिया में अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से कदम रखा था। अपनी पहली फिल्म से ही हुमा बॉलीवुड का मशहूर नाम बन गईं। उन्होंने अपने करियर के दौरान शाहरुख खान और आमिर खान जैसे कई बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया। बॉलीवुड के साथ-साथ उन्होंने हॉलीवुड में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा। अभिनेत्री अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। अभिनेत्री का नाम इंडस्ट्री में कई अभिनेताओं के साथ जुड़ा है।

हुमा कुरैशी एक भारतीय मॉडल व अभिनेत्री हैं। हुमा अपने बेहतरीन अभिनय के लिए बॉलीवुड में जानी जाती हैं। हुमा ने अपनी पहली ही फिल्म में अपने अभिनय से आलोचकों के मुंह पर ताले जड़ दिए थे। इन्होने अब तक 3 फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम करवाए है। हुमा का जन्म 28 जुलाई 1986 को दिल्ली में हुआ था। हुमा के पिता सलीम कुरैशी दिल्ली में रेस्टोरेंट ओनर हैं , उनके दिल्ली में तकरीबन दस रेस्त्रां की चैन हैं। उनकी माँ अमीना कुरैशी (कश्मीरी) है, जोकि ग्रहणी हैं। हुमा का एक भाई भी है-शाकिब सलीम , जो एक अभिनेता है। हुमा का बचपन कालका जी साउथ दिल्ली में बिता। उन्होंने गार्गी कॉलेज ऑफ़ दिल्ली यूनिवर्सिटी से इतिहास में स्नातक किया है। इसका बाद हुमा ने थिएटर ज्वाइन कर लिया। हुमा ने कई डॉक्यूमेंट्री में भी काम किया है।

हुमा अपने मॉडलिंग अनुबंध के चलते मुंबई गयी हुई थी, हुमा एक सैमसंग का कमर्शियल ऐड शूट कर रहीं थी, तभी अनुराग ने उनका अभिनय कौशल देखा, और उन्हें अपनी अगली फिल्म के लिए साइन कर लिया। हुमा अनुराग की फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर पार्ट 1, 2 दोनों में ही नज़र आयीं। दोनों ही फिल्मों में हुमा को आलोचकों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली। हुमा के अब तक के फिल्मीं सफर में हुमा को उनके अभिनय के लिए दर्शकों और क्रिटिक्स का की अच्छी प्रतिक्रिया ही मिली हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की आनेवाली फ़िल्में गुलाबी, बयान, पूजा मेरी जान है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *