Search
Wednesday 6 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

अक्षय तृतीया पर सोना ही क्यों खरीदतें है

अक्षय तृतीया पर सोना ही क्यों खरीदतें है
अक्षय तृतीया को पूरे दिन अबूझ मुहूर्त होता है, इसलिए मांगलिक कार्य भी किए जाते हैं. अक्षय तृतीया के अवसर पर सोना, चांदी, आभूषण, वाहन, मकान, दुकान, फ्लैट, प्लॉट आदि की खरीदारी की जाती है. अक्षय तृतीया पर सोने के भाव बढ़ जाते हैं, हालांकि इस दिन सोना खरीदना क्यों शुभ माना गया है, क्या इससे पहले भी सोना खरीद सकते हैं.
अक्षय तृतीया पर क्यों खरीदा जाता है सोना ? Akshaya Tritiya Gold buying Reason
अक्षय तृतीया को वर्ष का एक शुभ दिन माना जाता है क्योंकि इस दिन की गई कोई भी नई शुरुआत या खरीदी गई कोई भी वस्तु सौभाग्यशाली मानी जाती है. इस दिन सबसे अधिक प्रचलित गतिविधि सोना खरीदना है. अक्षय तृतीया को लेकर मान्यता है कि ये दिन धन प्राप्ति का एक मार्ग है. ऐसा कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने से घर में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है.
धार्मिक मान्यता है कि यदि अक्षय तृतीया के दिन सोना या स्वर्ण आभूषण खरीदे जाएं और घर लाए जाएं, तो माता लक्ष्मी स्वयं उस घर में प्रवेश करती हैं. यह भी माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन खरीदी गई संपत्ति या धन स्थायी होता है और उसमें समृद्धि बनी रहती है.
क्या अक्षय तृतीया से पहले खरीद सकते हैं सोना ?
हिंदू धर्म में सोने को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में सोना किसी भी दिन खरीदा जा सकता है लेकिन अगर ये शुभ कार्य अक्षय तृतीया पर किया जाए तो उसका फल दोगुना मिलता है. खरीदा गया सोना घर में संपत्ति और सुख की वृद्धि करता है. कहते हैं इस दिन सोना खरीदने से आपको साल भर आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है. पौराणिक कथा के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन ही कुबेर भगवान को खजाना मिला था.




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *