Search
Saturday 2 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

अडानी-अंबानी के बीच हुई डील

अडानी-अंबानी के बीच हुई डील
देश के दो दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी और गौतम अडानी ने अपने एक दूसरे कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए पार्टनरशिप की है. इसके तहत दोनों ऑटोमेटव फ्यूल की बिक्री को आगे बढ़ाएंगे. दरअसल, मुकेश अंबानी के ज्वाइंट वेंचर रिलायंस बीपी मोबिलिटी (Reliance BP Mobility) और गौतम अडानी की कंपनी अडानी टोटल गैस लिमिटेड (Adani Total Gas Ltd- ATGL) के बीच एक डील हुई है.
दोनों कंपनियों में क्या हुई डील?

इस डील के तहत ATGL के कुछ पेट्रोल पंप पर Jio-bp ब्रांड का पेट्रोल और डीजल मिलेगा. इसी तरह से, Jio-bp के कुछ पेट्रोल पंप में ATGL के CNG स्टेशन लगाए जाएंगे. इससे दोनों ही कंपनियों की फ्यूल की बिक्री बढ़ेगी, दोनों का कारोबार भी आगे बढ़ेगा और इससे आम इंसान को भी फायदा पहुंचेगा क्योंकि इससे ग्राहकों को एक ही कंपनी के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल, डीजल और CNG तीनों मिल जाएंगे. इससे सफर के दौरान भी आसानी रहेगी.

इस पार्टनरशिप के तहत दोनों ही कंपनियों के अभी जितने पेट्रोल पंप हैं उनके साथ-साथ आने वाले समय में लगाए जाने वाले आउटलेट को भी कवर किया जाएगा. Jio-bp के देशभर में टोटल 1,972 पेट्रोल पंप हैं, जबकि ATGL के 650 CNG स्टेशन हैं. ये सारे के सारे कवर किए जाएंगे.

इससे पहले इस काम के लिए साथ आए आगे
हाल के दिनों में यह दूसरी बार है, जब दो बिजनेस टायकून एक साथ कारोबार करने के लिए आगे आए हैं. इस साल मार्च में दोनों ने मध्य प्रदेश में एक पावर प्रोजेक्ट के लिए साथ आए थे. इसके तहत, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अडानी पावर की मध्य प्रदेश में चल रहे एक पावर प्रोजेक्ट में 26 परसेंट हिस्सेदारी खरीदी और साथ ही रिलायंस ने 500 मेगावाट बिजली खरीदने का भी समझौता किया.
एक-दूसरे के रास्ते नहीं आए दोनों

जहां अंबानी की दिलचस्पी तेल और गैस से लेकर रिटेल और टेलीकॉम तक फैली हुई है. वहीं, अडानी के फोकस में बंदरगाहों से लेकर एयरपोर्ट्स कोल और माइनिंग है. हालांकि, दोनों ही कारोबारियों के क्लीन एनर्जी के बिजनेस में अरबों डॉलर के निवेश का प्लान बनाया है. जहां अडानी रिन्यूएबल एनर्जी मेगा पार्क बना रहे हैं और सोलर मॉड्यूल व विंड टरबाइन की मैन्युफैक्चरिंग में भी कदम रखा है.

वहीं, रिलायंस गुजरात के जामनगर में सोलर पैनल, बैटरी, ग्रीन हाइड्रोजन और फ्यूल सेल के लिए चार गीगाफैक्ट्री बना रही है. रिलायंस का प्लान गुजरात के कावड़ा में रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी बनाने का भी है, जहां अडानी 30 गीगावाट की कैपेसिटी वाला दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क भी बना रहे हैं.




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *