Search
Saturday 2 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में टीएल बैठक संपन्न, अतिक्रमण हटाने का अभियान जल्द शुरू होगा

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में हुई समय-सीमा (टीएल) बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित मामलों और सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अधिकतम मामलों का समय पर समाधान सुनिश्चित करें। खासतौर पर 50 दिनों से अधिक लंबित शिकायतों को प्राथमिकता देते हुए,अगले दो दिनों में राजस्व अधिकारी इनका निपटारा करने पर विशेष ध्यान देंगे। इसके साथ उन्होंने राजस्व अभियान में प्राप्त प्रगति को जारी रखने के निर्देश दिये।

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने निर्देश दिये कि अगले 15 दिवस स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए नोडल अधिकारी नगर निगम एवं जिला पंचायत विस्तृत कार्य योजना तैयार कर तत्काल प्रस्तुत करें। साथ ही एक डिस्ट्रिक्ट लेवल कमेटी का गठन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत जिले में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मास मूवेंट में चलाया जाएगा।

अतिक्रमण हटाने का वृहद अभियान बरसात के बाद कलेक्टर ने कहा कि बरसात के बाद भोपाल जिले में बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा। सभी एसडीएम को अपने क्षेत्रों का निरीक्षण कर अतिक्रमण का चिन्हांकन करने और अगले 7 दिनों में विस्तृत योजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। इस अभियान का उद्देश्य भोपाल को अतिक्रमण मुक्त और सुव्यवस्थित बनाना है।

विभागीय योजनाओं की प्रगति पर विशेष ध्यान बैठक के दौरान कलेक्टर ने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी विभाग अपनी-अपनी योजनाओं की प्रगति अद्यतन रखें। इसके साथ ही “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत लगाए गए पौधों की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए ताकि थर्ड पार्टी ऑडिट हो सके। जिले में स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया गया।

कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित कार्यों को समय-सीमा के भीतर पूरा करने पर जोर दिया ताकि शासन की योजनाओं का लाभ जनता तक प्रभावी रूप से पहुँच सके।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *