Search
Monday 4 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

दीदी तुम ही हो सही मायने में सशक्तीकरण की असली मिसाल, तुम्हारे लिए कुछ भी करना असंभव नहीं है – शिवराज सिंह चौहान

केन्द्रीय ग्रामीण विकास व कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल नई दिल्ली में 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दीन दयाल उपाध्याय – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित लखपति दीदी एवं ड्रोन दीदियों के अभिनंदन समारोह का उदघाटन किया।

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की लखपति दीदियों की कहानी आज पूरा विश्व देख और सुन रहा है। हमारी दीदियाँ ही हैं नारी सशक्तीकरण की असली मिसाल। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सभी दीदियों को लखपति बनाना है, जिसके लिए हम रात-दिन मेहनत करेंगे और हर दीदी को साथ लेकर चलेंगे, कोई भी बहन, कोई भी दीदी गरीब नहीं रहेगी, मज़बूर नहीं रहेगी, हम सबको जोड़ेंगे और साथ लेकर चलेंगे। आर्थिक सशक्तीकरण, राजनीतिक सशक्तीकरण, सामाजिक सशक्तीकरण और शैक्षणिक सशक्तीकरण अर्थात सम्पूर्ण सशक्तीकरण हो रहा है दीदियों का।”

ड्रोन दीदियों को संबोधित करते हुए उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि अभी तो दीदियों द्वारा ड्रोन के माध्यम से किसानों को सेवा देने के कार्य की सिर्फ शुरुआत हुई है, और यह दीदियाँ इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि कैसे सिर्फ कुछ ही महीनों मे दीदियों ने न सिर्फ निपुणता हासिल की है, बल्कि किसानों का भी उनमें विश्वास बढ़ा है। ड्रोन दीदियां ना केवल पायलट बन गईं हैं बल्कि उन्नत किसान भी। उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि जो दीदियाँ छूट गयी हैं हमें उनको भी जोड़ना है, हमें किसी को भी पीछे नहीं छोड़ना है।

चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत को विकसित करना है और दीदियों को भी विकसित करना है ताकि कोई भी दीदी गरीब ना रहे।

चौहान ने हर्ष के साथ संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के तहत दिये जाने वाले 2 करोड़ पक्के आवासों का भी उल्लेख किया और कहा कि आज हर घर कि मालिक हमारी बहनें और यह दीदियाँ हैं।

ग्रामीण विकास राज्य मंत्री, डॉ चंद्र शेखर पेम्मासानी ने दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने में, और हम पूरी तरह सफल तब होंगे जब हर दीदी को लखपति दीदी बना पाएंगे। अपने समापन संबोधन मे उन्होंने कहा “हम हर दीदी को विकास का सहयोगी मानते हैं और एक मजबूत और समृद्ध भारत के निर्माण में आपके अमूल्य योगदान की सराहना करते हैं।”




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *