Search
Saturday 2 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

यूपी के मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और हापुड़ में कावड़ यात्रा को देखते हुए आज से 2 अगस्त तक कक्षा 12 तक के स्कूल बंद

लखनऊ : शुक्रवार, जुलाई 26, 2024/ उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और हापुड़ में कावड़ यात्रा को देखते हुए आज से 2 अगस्त तक कक्षा 12 तक के स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। सावन के महीने में भगवान शिव को समर्पित पवित्र कांवड़ यात्रा जारी है। कांवड़ यात्रा के चलते हर रोज हजारों की संख्या में कांवड़िये भोले बाबा पर जल चढ़ाने के लिए निकल रहे हैं।

सुरक्षा और यातायात की दृष्टि से हापुड़ और मुजफ्फरनगर जिले में 26 जुलाई से 2 अगस्त तक कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि जनपद के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगे। वहीं मेरठ में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने 2 अगस्त तक स्कूल कॉलेज बंद रखने का आदेश जारी कर कहा है कि अगर कोई भी स्कूल और कॉलेज आदेश के बाद भी खुला पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *