उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी हो या कांग्रेस के अन्य नेता सेना का अपमान, राष्ट्रभक्तों का अपमान उनके स्वभाव में है। सेना के शौर्य सर्जिकल स्ट्राइक को फर्ज़ीकल स्ट्राइक कहने वाले यही राहुल बाबा ओर कांग्रेसी थे। सेना के एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले भी यही लोग थे। चीन की सेना हमारे जवानों को पीट रहे है कह कर हमारे वीर सैनिको को अपमानित करने वाले भी यही राहुल बाबा थे और अब अग्निवीर सैनिकों को जूते मार कर निकाल देने वाली जैसी भाषा बोलने वाले भी यही राहुल गांधी है।
राहुल गांधी के बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उठाए सवाल,’बताएं कि उन्हें सेना से इतनी नफरत क्यों’?
Previous Postनई ऊंचाई दे रहा श्री महाकाल महालोक, करोड़ों का निवेश, लोकार्पण की तैयारी
Next Post04-10 Jan 2023