Search
Monday 8 September 2025
  • :
  • :

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से आई बाढ़

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से आई बाढ़
कुछ दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश के मंडी और उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से काफी तबाही मची थी। इसी तरह की घटना आज जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में हुई है। आज, गुरुवार, 14 अगस्त को किश्तवाड़ (Kishtwar) में बादल फट (Cloudburst) गया। यह घटना किश्तवाड़ जिले के मचैल माता मंदिर के यात्रा मार्ग पर चशोटी इलाके में हुई। बादल फटने से बाढ़ आ गई और आसपास की नदियाँ उफान पर आ गईं। बाढ़ में एक लंगर बह गया और कई घरों-इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।
कई लोगों की मौत की आशंका

किश्तवाड़ में बादल फटने से कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार इस हादसे में 10 से ज़्यादा लोगों की मौत की आशंका है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। करीब 25 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है और कुछ लोग लापता भी हो गए हैं। ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *