Search
Saturday 2 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

क्रिस वोक्‍स के चोटिल होने पर करुण नायर ने किया कुछ ऐसा, जीत लिया अंग्रेजों का दिल

क्रिस वोक्‍स के चोटिल होने पर करुण नायर ने किया कुछ ऐसा, जीत लिया अंग्रेजों का दिल
इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुक़ाबला लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया और टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। यह उनके टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक, जो कि आठ साल बाद आया है।

डाइव लगाते हुए वोक्स हुए चोटिल
नायर ने न सिर्फ अपनी इस पारी से फैंस का दिल जीता, बल्कि मैदान पर खेल भावना दिखाने को लेकर भी उनकी जमकर तारीफ हो रही है। दरअसल भारतीय पारी के 57वें ओवर के दौरान इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वोक्‍स चोटिल हो गए। जेमी ओवरटन की गेंद पर करुण नायर ने बेहतरीन शॉट लगाया, गेंद सीधा मिड ऑफ पर बाउंड्री के पास गई। वोक्स ने इसे दौड़ते हुए रोकने की कोशिश की और डाइव लगाई। लेकिन डाइव के दौरान वोक्स को कंधे में चोट लग गई।

करुण और सुंदर ने खेल भावना से जीता दिल
वोक्स ने चौका बचा लिया, हालांकि जब तक वे गेंद तक पहुंचे भारतीय बल्लेबाजों ने दौड़ कर तीन रन पूरे कर लिए थे। चोट की वजह से वोक्स ने गेंद उठाकर वापस नहीं फेंकी और भारतीय बल्लेबाजों के पास अब चौथा रन दौड़ने का भी मौका था। लेकिन करुण और सुंदर ने ऐसा नहीं किया। इस तरह भारतीय बल्लेबाजों ने अगला रन लेने से मना कर दिया। उनके इस खेल भावना को देखकर खचाखच भरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। सिर्फ इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर की जमकर तारीफ हो रही है।

ओवल टेस्ट के पहले दिन का हाल –
इस टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा और सिर्फ 64 ओवर का खेल ही हो सका। इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने लंच तक दो विकेट खोकर 72 रन बना लिए। लंच के समय साई सुदर्शन 25 और कप्तान शुभमन गिल 15 रन बनाकर क्रीज पर थे। लेकिन इसके बाद भारत को एक के बाद एक चार झटके लगे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *